HISTORY MYSTERY G

6/recent/ticker-posts

हिटलर का पूरा नाम एडोल्फ हिटलर है इनकी माता का नाम क़िलारा हिटलर था और पिता का नाम अलोइस हिटलर (Alois hitler) हिटलर के पिता ने तीन शादियां की थी हिटलर की मां अलोइस हिटलर की तीसरी पत्नी थी। और हिटलर अपनी माँ का चौथी सन्तान , हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को ऑस्ट्रिया में हुआ था

hitler ka janam kab hua,history of hitler in hindi,causes of world war 2,hitler world war 2,hitler world war 2 in hindi,biography of hitler in hindi

Adolf hitler
Adolf hitler

अगर हिटलर न होता तो दूसरा विश्व युद्ध कभी न होता 

और उस युद्ध मे करोड़ो लोगों की जाने न जाती


आइये जानते है हिटलर के बारे में कुछ खास बातें जो शायद आप न जानते होंगे 


● हिटलर का पूरा नाम एडोल्फ हिटलर है इनकी माता का नाम क़िलारा हिटलर था 

और पिता का नाम अलोइस हिटलर (Alois hitler)

हिटलर के पिता ने तीन शादियां की थी हिटलर की मां अलोइस हिटलर की तीसरी पत्नी थी। और हिटलर अपनी माँ का चौथी सन्तान , हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को ऑस्ट्रिया में हुआ था

Hitler's parents
Hiter's father & mother

● हिटलर जब कॉलेज में था तो उसे एक यहूदी लड़की से प्रेम हो गया था और वही लड़की उसका पहला प्रेम माना जाता है हालांकि हिटलर उस समय बहुत डरपोक था उसके पास इतनी भी हिम्मत नही थी कि वो अपने प्यार का इजहार कर सके 

इसीलिए उसकी लवस्टोरी कभी शुरू ही नही हुई

Hitler ki first girlfriend
Hitler's first girlfriend


● महज 16 वर्ष की आयु में  हिटलर ने स्कूल छोड़ दिया 

और पोस्टकार्ड पर चित्र बनाकर अपनी जीविका चलाने लगा था 

और जब फर्स्ट वर्ल्ड वॉर शुरू हुआ तो यह उसमें जाकर भर्ती हो गया ।


● हिटलर की वजह से कई लोगों की जाने गयी और मीडिया के अनुसार हिटलर के जाति नीति के कारण लगभग 1 करोड़ 10 लाख लोगों की मौत हुई थी 

ये आँकड़ा बहुत बड़ा है


● पूरी दुनिया में अपना खौफ पैदा करने वाला हिटलर खुद मौत से बहुत डरता था इसीलिए उसने अपने हूबहू (हमशक्ल) बना रखे थे

वह पर्सनली किसी से नही मिलता था 

पहले अपने हमशक्ल को मिलने भेजता था ताकि कोई खतरा हो तो वह सुरक्षित रहे । और जब उसे विश्वास होता था कि अब खतरा नहीं है तो वह मिलने आता था।

Hitler's hamsakl
Hitler's clone


● यह सबसे बड़ी आश्चर्य की बात है की जिस हिटलर ने पूरी दुनिया मे तबाही मचाई थी उस हिटलर को 1939 में शान्ति के नोबेल परुस्कार के लिए नामांकित किया गया था


● ऐसा माना जाता है 30 अप्रैल 1945 में जब रूसियों ने बर्लिन पर आक्रमण किया तो हिटलर अपनी पत्नी Eva Brown के साथ आत्म हत्या कर ली थी 

हिटलर मरने से पहले अपने सैनिकों को बता कर गया था कि उसके मरते ही उसके शरीर को जला दें और उससे जुड़ी सभी वस्तुओं को भी जला देना





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ