HISTORY MYSTERY G

6/recent/ticker-posts

कहते हैं सफलता के पीछे भी बहुत सारी असफलताओं का हाथ होता है और ऐसी ही कुछ कहानी रही रही है कारीमिनाती उर्फ अजय नागर की यूट्यूब के कुछ गिने चुने सबसे सफल यूटूबर में से एक Carryminati जिनको भारत के अंदर रोस्टिंग कल्चर को लाने के लिए जाना जाता है आज हम इनकी सफलता और असफलता के बारे में जानेंगे

Carryminati के सफलता की कहानी, carryminati ki biography in hindi,biography of carryminati,carryminati net worth in hindi,carryminati in hindi

दोस्तों कहते हैं सफलता के पीछे भी बहुत सारी असफलताओं का हाथ होता है और ऐसी ही कुछ कहानी रही रही है कारीमिनाती उर्फ अजय नागर की

 

Biography of carryminati
Staylish-picture-carryminati-ajay-nager-photos-atitude-biography-carryminati

यूट्यूब के कुछ गिने चुने सबसे सफल यूटूबर में से एक Carryminati  जिनको भारत के अंदर रोस्टिंग कल्चर को लाने के लिए जाना जाता है यह बात मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इनसे पहले शायद ही कोई इतनी अच्छी रोस्टिंग करता था शायद आप लोग सोंच रहे हैं कि कारीमिनाती अपने अपने पहले प्रयास में ही यूटूब में सफल हो गए होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है इनकी सफलता के पीछे इन्हें भी तमाम सारी असफलताओं का सामना करना पड़ा था।



इनकी सफलता और असफलता के बारे में हम नीचे जानेंगे

Atitude of carryminati
 Staylish-picture-carryminati-ajay-nager-photos-atitude

◆ प्रारंभिक जीवन (Early life)

कहानी की शुरूआत होती है 12 जून 1999 से जब कारीमिनाती का जन्म हरियाणा शहर के फरिदाबाद जिले में हुआ था। इनके घर मे इनके साथ इनके माता पिता और इनके एक बड़े भाई रहते हैं जोकि एक गिटार आर्टिस्ट है काररिमिनाती का वास्तविक नाम अजय नागर है इनकी शरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है हालांकि पढ़ाई लिखाई में इनकी कुछ खास रुची नहीं रहती थी और इसलिए इन्होंने 10 या 11 साल की उम्र में ही अपना पहला यूटूब चैनल बना लिया जहां पर ये अलग अलग तरह के वीडियो अपलोड किया करते थे जैसे ये कभी फुटबॉल के टिप्स बताते तो कभी उसी चैनल पर वीडियो गेम की रिकॉर्डिंग डालते थे।

पढ़ाई को छोड़कर इनको इन सब कामों में ज्यादा आनंद मिलता था हालांकि इनके द्वारा stif fear के नाम से बनाये गए इस यूटूब चैनल से उन्हें कुछ खास परिणाम देखने को नहीं मिले और उस समय तक इनके किसी भी वीडियो पर 500 से ज्यादा दर्शक नहीं आते थे।इसकी एक मुख्य वजह ये भी थी कि उम्र में काफी कम होने के कारण लोग उन्हें बहुत ज्यादा पसंद भी नही करते थे लेकिन अजय नागर ने छोटी सी उम्र में ही यह सोच लिया था कि मैं यूटूब पर ही कुछ बड़ा मुकाम हासिल करूँगा और इसीलिए एक चैनल असफल होने के बाद उन्होंने 15 वर्ष की उम्र में एक और चैनल बनाया इसका नाम Carry ने ADDICTED A1 रखा।

Carryminati ki bachpan ki photo
 Carryminati-photos-staylish-photo-of-carryminati


इस पर वे गेमिंग और साथ में मजाकिया टिप्पणी भी करते थे जैसे इसमें वो सनी देओल और ऋतिक रोशन जैसे बड़े स्टार की मिमिक्री करते थे और 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद इन्होंने करीब 150 वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर दिया था

लेकिन अंत में उन्हें समझ आया कि अजय नागर के गेम को कम लोग देखते हैं बल्कि उनके मजाकिया टिप्पणीयां सुनने के लिए ज्यादा दर्शक आते है फिर अजय नागर ने अपने चैनल का नाम बदलकर Carry Deol कर दिया

और अब अजय नागर अपने चैनल पर गेम प्ले के साथ साथ छोटे छोटे कलाकारों की रोस्टिंग भी करना शुरू कर दिया था यह आइडिया उन्हें विदेश में पहले से चल रहे रोस्टिंग से आया था लेकिन उस समय यह भारत में बिल्कुल नया था।

और इसी वजह से लोग अजय नागर को पसंद भी कर रहे थे हालांकि अजय नागर के चैनल को सबसे ज्यादा लोकप्रियता तब मिली जब उन्होंने उस समय सबसे तेजी से फेमस हो रहे भुवन बाम को अपने चैनल पर रोस्ट किया ।

बीबी की वाइन आज तो बहुत प्रसिद्ध है ही लेकिन उस समय इनकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही थी इतना अधिक प्रसिद्ध नही थी और बहुत हिम्मत जुटाकर अजय नागर ने इसकी रोस्टिंग की। इस वीडियो में कुछ दिनों में ही लाखों दृश्य और हजारों लाइक आ गये  

Carryminati-photos-staylish-photo-of-carryminati
 Carryminati-photos-staylish-photo-of-carryminati


और इससे इनका चैनल तेजी से बढ़ने लगा और यही वह समय था जब अजय नागर ने अपने चैनल का नाम आखिरी बार बदला और इसका नाम Carryminati कर दिया और जब आगे चलकर कैरी थोड़ा सफल हुए तो ये अपने चेहरे को भी दर्शकों के सामने ले आये और अब वो अपने अलग अलग चेहरे के एक्सप्रेशन से भी लोगों को हसाने का काम करते थे और इन सभी के बीच मानो वो अपनी पढ़ाई को भूल ही चुके थे इसलिए 12th के exam से ठीक पहले अजय नागर ने अपनी पढ़ाई छोड़ दिया।

और फिर Open School से अपनी पढ़ाई करते थे और अजय नागर के इस काम मे उनके माता पिता का पूरा साथ रहता था इसीलिए अजय नागर की सफलता का श्रेय उनके माता पिता को ही जाता है।


◆ अजय नागर की समस्या

तमाम सारी सफलता की राह में मुसीबते कहा साथ छोड़ने वाली थी लोगों पर रोस्ट बनाये जाने के कारण उनके चैनल पर कई बार स्ट्राइक आये और एक समय तो ऐसा भी आया जब तीन स्ट्राइक एक साथ आ जाने से उनका चैनल खतरे में आ गया कैसे भी करके carryminati इस समस्या से बाहर आ पाए थे और कहा जाता है कि अब वो लोगों की अनुमति लेके ही उनको रोस्ट करते हैं ये कितना सच है ये तो वही बता सकते हैं लेकिन रोस्टिंग में उनसे ज्यादा माहिर और कोई नहीं है फिलहाल वर्तमान में उनके चैनल पर 30 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और जब तक आप ये रहे होंगे तबतक शायद ये आंकड़ा कई लाख बढ़ चुका होगा इसके अलावा अजय नागर का Carryislive नाम से एक और यूटूब चैनल है इसमें भी वो गेमिंग से संबंधित वीडियो डालते हैं और इसमें भी इनके 9.11 मिलियन सब्सक्राइबर है

Carryminati-photos
 Carryminati-photos-carry-biography-in-hindi

Carryminati का सबसे फेमस वीडियो Tik tok Vs Youtube

Tiktok के स्टार अमीर सिद्दकी ने जब यूटूबरों को चुनौती देकर उनको उनकी हैसियत दिखाई तो Carryminati ने इसके ऊपर एक रोस्ट वीडियो बनाकर Tik Tok Vs Youtube Tittle से  वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करके अमीर सिद्धकी को आड़े हाथ लिया और यह विडियो इतना ज्यादा प्रसिद्ध हुआ कि इसने सारे रिकॉर्ड को तोड़कर रख दिया।

यह वीडियो भारत के यूटूबर द्वारा बनाई गई दुनिया की वह वीडियो बन गयी जिसने सबसे तेज 1 मिलियन लाइक का आंकड़ा पार कर दिया था हालांकि यह वीडियो दुनिया में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला वीडियो भी बन चुका है इससे पहले यह रिकॉर्ड फिलहाल नाम के एक गाने के साथ था इसपर 7.7 मिलियन लाइक हैं लेकिन Carry की उस वीडियो पर वर्तमान में 45 मिलियन लाइक हैं इसके साथ tik tok vs youtube के विडियो अपलोड के बाद carry के चैनल पर 1.3मिलियन  सब्सक्राइबर एक दिन में आये थे जोकि पूरी दुनिया में किसी चैनल के साथ ऐसा नहीं हुआ है।

दोस्तों कारीमिनाती उर्फ अजय नागर अभी भी कुछ रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने में लगे हुए हैं।


वर्तमान में भारत के अंदर टिक टोक बंद होने का श्रेय भी Carryminati को ही जाता है।


Carry का जीवन हमें सिखाता है कि अगर हम किसी चीज को दिल से पाने की चाह रखते हैं तो देर ही सही लेकिन वो चीज एक न एक दिन हमें जरूर मिलता है।

उम्मीद करते हैं कि अजय नागर उर्फ कारीमिनाती की यह कहानी आपको जरूर पसंद आई होगी


चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ