Amit-bhadana-biography-in-hindi-amit-bhadana-images |
दोस्तों अपने अतरंगी डायलॉग्स और शुद्ध देसी स्टाइल वीडियो के लिए पूरे भारत में मशहूर भारत के यूट्यूबर अमित भड़ाना को आज कौन नही जानता।लाजवाब कॉमेडी के साथ साथ इनकी शायरी करने का अंदाज इन्हें औरों से अलग बनाता है ।वर्तमान समय में अमित भड़ाना पूरी दुनिया के सबसे बड़े यूटूबर में से एक हैं हालांकि डबिंग से शुरू हुआ अमित का यह कैरियर इतनी बुलंदियों को छू लेगा ऐसा अमित खुद नही जानते थे लेकिन अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर अमित ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि आज अमित बहुत से लोगो के लिये प्रेरणा बन गए हैं।
आइये हम जानते हैं भारत के सबसे बड़े यूटूबर में गिने जाने वाले अमित भड़ाना की पूरी कहानी।
◆ प्रारंभिक जीवन (Early life)
अमित का जन्म 7 सितम्बर 1993 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ है यही से इनकी कहानी की शुरूआत होती है इनके पिता का नाम नरेंद्र भड़ाना था और इनकी माता का नाम मुनीष देवी है।
इनके पिता का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस होने के कारण इनके परिवार को 1995 में यानी इनके जन्म के 2साल बाद दिल्ली के जोहरीपुर गाँव मे शिफ्ट होना पड़ गया था जहां पर इनके माता-पिता के साथ इनकी दादी और इनके चाचा-चाची भी रहते थे।
Amit-bhadana-biography-in-hindi-amit-bhadana-images |
यानी एक खुशहाल मिडिल क्लास ज्वाइंट फैमिली में ये पले बड़े हैं ये अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे थे इसलिए ये सबके दुलारे थे अमित का बचपन बड़ी खुशहाली में गुजर रहा था लेकिन 1999 में इनके पिता जी का देहांत हो गया जिससे उनके परिवार में दुःख का पहाड़ सा टूट पड़ा ।अमित उस समय बहुत छोटे थे और इनसे छोटी अमित की एक बहन और एक छोटा भाई भी था।अब तीनों बच्चों की जिम्मेदारी इनकी मां दादी और चाचा-चाची पर आ गई थी।
इस विपत्ति के समय मे अमित के चाचा ने इनका पूरा साथ दिया हालांकि उनके चाचा के भी तीन बेटे थे लेकिन उन्होंने अमित को अपने बेटे जैसा ही समझा उन्होंने अमित की पढ़ाई का सारा जिम्मा उठाया।और अमित भी अपने चाचा की हर आज्ञा का पालन करते थे। अमित अपनी स्कूली दिनों में अपनी कक्षा के सबसे शरारती और मजाकिया बच्चे थे। ये अपने अध्यापकों की नकल उतारते थे और कभी कभार अपनी इन्हीं हरकतो के कारण घर मे इनके चाचा इनकी क्लास लेते थे।
समय बीतता गया और समय के साथ अमित परिपक्व भी होते गये फिर अमित ने कामर्स से अपनी अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की उसके बाद अमित ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पढ़ायी भी पूरी कर ली।
इसके बाद इन्हें लॉ की पढ़ाई करनी थी क्योंकि इनका पूरा परिवार चाहता था कि अमित एक सफल वकील बनें इसीलिए इन्होंने लॉ की डिग्री भी हांसिल की।
Amit-bhadana-biography-in-hindi-amit-bhadana-images |
◆ अमित भड़ाना की Youtube यात्रा
अमित बचपन से हॉलीवुड हिंदी डब फिल्में बहुत देखते थे और उन फिल्मों को देखते हुए ये अकसर सोंचते थे कि काश ये फिल्में देसी भाषा में होती तो देखने में और भी आनंद आता क्योंकि उनके अनुसार हॉलीवुड मूवी की डबिंग कुछ ज्यादा सुद्ध हिंदी में होती है।और इनका लगाव देशी भाषा में कुछ ज्यादा ही था मे और इसीलिए वो इन फिल्मों को देसी लुक में देखना चाहते थे। और अपनी लॉ की पढ़ाई के दौरान इन्होंने डाबिंग करने की सोची और अपने छोटे भाई को साथ लेकर इन्होंने अपनी पहली डाबिंग वीडियो को बनाया
इस वीडियो को बनाने के बाद इसे अपने पर्सनल फेसबुक एकाउंट पर शेयर कर दिया। कुछ दिनों के बाद उन्होंने देखा की उनके दोस्तों ने उस वीडियो को लाइक किया था और तमाम सारे सकारात्मक कॉमेंट भी किया था जिससे उन्हें मालूम हुआ कि उनके दोस्तों को यह वीडियो काफी पसंद आई है और इनके फेसबुक के दोस्तों ने कहा कि वो इसी तरह की और भी वीडियो बनाया । लेकिन उन्हें पढ़ाई करके एक अच्छा वकील बनना था इसीलिए उन्होंने इस बात पर कुछ खास ध्यान नहीं दिया
◆ लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था
एक बार अमित भड़ाना एक रैप सॉन्ग सुन रहे थे तो इन्हें अचानक से आइडिया आया की इसमें हिंदी गाने का तड़का डालकर देखते हैं फिर इन्होंने इसके बैकग्राउंड में एक हिंदी गाना एडिट करके डाल दिया और इसे अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट कर दिया इसके परिणाम अमित को सकारात्मक मिले
Amit-bhadana-biography-in-hindi-amit-bhadana-images |
अब इनके फसेबूक के जितने मित्र थे वे और भी वीडियो की मांग करने लगे थे इस वजह से अमित भड़ाना ने अपने नाम से अपना एक फसेबूक पेज बनाया और उसमे मूवी डबिंग वीडियो और एडिट वीडियो पोस्ट करने लगे
और फिर इन्होंने बॉडर मूवी की एक क्लिप वीडियो को अपनी भाषा में डब किया और पोस्ट कर दिया ये वीडियो इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि कुछ दिनों इसमें 4 मिलियन के करीब व्यू और कई हजार लाइक आ गए
वीडियो के इतना ज्यादा वायरल होने के बाद उनके दोस्त अमित को सलाह देने लगे कि वो और भी वीडियो बनाये लेकिन अमित को पढ़ाई भी करनी थी और ये भी जानते थे कि इस रास्ते पर बहुत कम ही लोग सफल हो पाते हैं अब अमित सही निर्णय नही ले पा रहा था क्योंकि उसके पास दो रास्ते थे
दोस्तों के इतना कहने पर अमित वीडियो बनाने को राजी हो गया पर वो साथ मे पढ़ाई भी करना चाहते थे इसीलिए पढ़ाई को एक दम से नहीं छोड़ा।
लेकिन अबतक इनकी सभी वीडियो कॉपीराइट के चलते डिलीट कर दी गई थी इससे वो काफी उदास हुए और अब इन्होंने डबिंग को छोड़कर vine वीडियो देखना शुरू कर दिया और vine वीडियो देखने के बाद उन्हें लगा कि कोई भी यूट्यूबर vine वीडियो को ऐसा नहीं बना रहा था कि उसे परिवार के साथ बैठकर देख सके इसीलिए अमित ने सोचा मैं कुछ ऐसे वीडियो बनाऊंगा जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर भी देख सकेंगे।
Amit-bhadana-biography-in-hindi-amit-bhadana-images |
और फिर अपनी गुजरी देशी भाषा मे अपनी पहली वीडियो That "Feku" friend in every group के title से 18 फरवरी 2017 को अपने फेसबुक पेज अपलोड कर दिया इसी के साथ उन्होंने काफी सारी और वीडियो बनाई और फेसबुक पेज पर अपलोड किया।
और फिर 1 मार्च 2017 को इन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना लिया और अब ये यूटूब पर भी लगातार अपनी वीडियो अपलोड करने लगे और इसका लिंक अपनी सभी सोशल मीडिया एकाउंट पर भी शेयर करने लगे
लोगो को इनके वीडियो काफी पसंद आ रहे थे इसी बीच इनकी माता जी को पता चला कि मेरा बेटा लड़कियों के साथ वीडियो बनाता है यह जानकर वो रोने भी लगी थी कि मेरा बेटा कहीं कुछ गलत तो नही कर रहा है
और फिर एक दिन पंजाब केसरी न्यूज़ पेपर में अमित भड़ाना की फोटो छपी तो अमित ने उसे अपनी माँ को दिखाया इससे उन्हें विश्वास हो गया की मेरा बेटा कुछ गलत नहीं कर रहा है वो लोगों को हसाने का काम कर रहा है और फिर लगातार अमित वीडियो बनाकर डाल रहे थे इसका उन्हें काफी अच्छा परिणाम भी मिल रहा था और इनकी वीडियो ट्रेंडिंग में आने लगी थी
सबकुछ अच्छा चलने लगा था लेकिन फिर अक्टूबर 2017 में वीडयो शूटिंग के दौरान अमित को चक्कर आया और वो जमीन पर गिर गए
फिर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया वहाँ डॉक्टर ने बताया की अमित के पेट में सूजन आ गयी है जिसके चलते अमित को 10 दिन तक अस्पताल में ही रहना पड़ा
Amit-bhadan-innocent-images-family -of amit-bhadana |
और जब ये पूरी तरह से ठीक हुए तो उसके बाद फिर वीडियो बनाना शुरू कर दिया इस बार इनके सब्सक्राइब बहुत तेजी से बड़े और 18 महीने में इनके चैनल ने 10 मिलियन सब्सक्राइब का आंकड़ा पार कर लिया इसी के साथ ये भारत के सबसे बड़े यूटूबर बन गए।
ये अपनी वीडियो की एडिटिंग और स्क्रिप्टिंग अपने हाथ से करते हैं वर्तमान में इनके चैनल पर 23.1 मिलियन सब्सक्राइबर है ।
Amit भड़ाना से कई गुना बड़े Carryminati के जीवन की कहानी
अमित भड़ाना की इतनी बड़ी सफलता में उन लोगों का भी हाथ है जो शुरूआत में अमित को कहते थे । "ये क्या गवारो वाली भाषा में वीडियो बनाते हो देखना ये सब बहुत जल्द बंद हो जाएगा"।
मास्टर भी कहते हैं इसे न पढ़ाना
नाम है इसका अमित भड़ाना
0 टिप्पणियाँ