HISTORY MYSTERY G

6/recent/ticker-posts

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन परिचय || Biography of Benjamin Natanyahu In Hindi

benjamin netanyahu news hindi,benjamin netanyahu kaun hai,benjamin netanyahu ka jivan parichay,benjamin netanyahu ki biography in hindi,benjamin netanyahu ki history in hindi, benjamin neta yahi 


Benjamin Netanyahu Prime Minister of Israel
Benjamin-Netanyahu-Prime-Minister-of-Israel


"इनकी कहानी बहुत ही कमाल की है दोस्तों बेंजामिन नेतन्याहू पहले आर्मी में थे और इन्होंने बहुत से स्पेशल फोर्स में भी काम किया है और बड़े बड़े ऑपरेशन को भी अंजाम दिया है काफी पढ़े लिखे और बुद्धिमान हैं श्रीमान बेंजामिन नेतन्याहू"


नाम - बेंजामिन नेतन्याहू 


जन्म - 21 अक्टूबर 1949


जन्म स्थान - तेल अवीव , इज़राइल


पिता - प्रोफेसर Benzion Netanyahu


माता - ताजिला सेगल {Tzila Segal}


पत्नी - Sara Netanyahu


संतान - 3


शिक्षा - P hd , Howard University


पद - प्रधानमंत्री ,इज़राइल

Benjamin-Netanyahu
Benjamin-Netanyahu-family


◆ शुरुआती जीवन (Early life)

बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म 21 अक्टूबर 1949 को इज़राइल के तेल अवीवि , इज़राइल नामक स्थान में हुआ है ये यहूदी (Jew) सम्प्रदाय से संबंध रखते हैं इनके पिता का नाम प्रो. बेंज़ीन नेतन्याहू (Benzion Netanyahu) और माता का नाम ताजिला सेगल (Tzila Segal) है इनके पिता की तीन सन्तान थी बेंजामिन नेतन्याहू दूसरे नम्बर पर है।

इनके बड़े भाई युनातन नेतन्याहू (Yunatan Netanyahu)एक कमांडो थे  लेकिन जब इज़राइल का ऑपरेशन इंटॉव चल रहा था तो उसमें इनके भाई शहीद हो गए थे इसका बहुत बड़ा झटका लगा था बेंजामिन नेतन्याहू को और तब से इनकी नफरत आतंकवाद के खिलाफ और भी बढ़ गयी है इन्होंने आतंकवाद पर तीन किताबे भी लिखी है उसमें इन्होंने बाकायदा बताया है कि हम आतंकवाद को कैसे रोक सकते हैं।

Benjamin-Netanyahu
Benjamin-Netanyahu-Israeli-prime-minister


◆ शिक्षा (Education) 

इनकी शुरुआती शिक्षा इज़राइल की राजधानी यरुशलम में Henrietta Szald Elementar School में हुई है।और उसके बाद इनका परिवार अमेरिका में शिप्ट हो गया था इसीलिए इनकी हाईस्कूल और ग्रेजुएशन की शिक्षा अमेरिका के चेलटेंहम हाईस्कूल (Cheltenham high school) से पूरी हुई।



 इन्होने जैसे ही ग्रेजुएशन पूरा किया ये अमेरिका से वापस आ गए और  इजराइल के डिफेंस फोर्स में भर्ती ले लिया उसके बाद इन्होंने बहुत से स्पेशल फोर्स में भी हिस्सा लिया और 1972 में आर्मी की सेवा पूरी करने के बाद ये फिर से अमेरिका चले गए और वहां MIT (Massachustts Institute of Technology) में पढ़ना शुरू कर दिया। लेकिन इसके साथ  साथ आर्मी मेंं भी ज्वाइन थे।

औरअब जब इनकी पढ़ाई पूरी हुई तो इन्होंने अमेरिका की एक बोस्टन  कंसल्टिंग ग्रुप कंपनी (Boston Consulting Group in Bostan)में काम करने लगे

Benjamin Netanyahu's wife sara
Benjamin-Netanyahu's-wife-sara-natanyahu


◆ पुनः अमेरिका से इजराइल

दूसरी बार ये अमेरिका में सबकुछ छोड़कर 1978 को इजराइल आ गये और यहाँ आकर इन्होंने एक संस्था (Anti-Terror Institute) खोला यह एक गैर सरकारी संस्था थी इसमें ये आतंकवाद से लड़ने के तौर तरीके सिखाते थे ।और फिर इसके बाद 1984 से 1988 तक नेतन्याहू UNO (United Nation Organization) में इजराइल के राजदूत रहे।



◆ राजनीतिक जीवन {Political life}

1988 में इन्होंने राजनीति में कदम रखने को सोचा और जाकर लिकुड पार्टी को ज्वाइन कर लिया ये एक सेक्युलर पार्टी है और जब चुनाव हुआ तो उसमें ये जीते और फिर इजराइल की पार्लियामेंट नेसेट (Knesset) में इन्हें विदेश मंत्री बनाया गया।

और फिर 1992 के इलेक्शन में लिकुड पार्टी हार गई इसके बाद नेतन्याहू को अवसर दिखाई दिया। क्योंकि नेतन्याहू चाहते थे कि पूरे देश का कमान मेरे हाथ में हो।

ये शुभ अवसर उन्हें 1996 के विधानसभा चुनाव (Legislative Assembly Election) में मिला। जब 29 मई 1996 में चुनाव हुआ तो इनकी पार्टी जीत गयी और फिर इन्हें प्रधानमंत्री चुना गया हालांकि कुछ लोगो ने इसका विरोध भी किया था।लेकिन आखिरकार इन्हें प्रधानमंत्री बनाया गया र इस इलेक्शन में लिकुड पार्टी को बहुमत नही मिला था यह एक गठजोड़ की सरकार थी जो सिर्फ तीन सालों तक चली उसके बाद 1999 में फिर इलेक्शन हुए और इस बार Ehud Barak पार्टी को बहुमत मिला ।और लिकुड पार्टी हार गयी।

इसके बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने कुछ समय के लिये राजनीति से रिटायरमेंट ले लिया।


Benjamin-Netanyahu with Trump
Benjamin-Netanyahu-with-Trump



दुबारा राजनीति में आये -【 प्रधानमंत्री 】

14 अगस्त 2007 को नेतन्याहू को लिकुड पार्टी का Chairman बना दिया गया।

अब इनका मन फिर से प्रधानमंत्री बनने का था और जब 10 फरवरी 2009 में चुनाव हुआ तो इसमें लिकुड पार्टी ने गठजोर करके अपनी सरकार फिर बना ली।

और फिर 2013 के इलेक्शन में भी इन्हीं की सरकार बनी

2015 में भी इन्होंने गठबंधन करके अपनी सरकार बना ली

2019 में भी यही प्रधानमंत्री बने।

यानी 2009 से अबतक इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू ही प्रधानमंत्री हैं।


वर्तमान में इजराइल और फिलिस्तीन के मध्य जंग क्यों चल रही है जानें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ