HISTORY MYSTERY G

6/recent/ticker-posts

Israel vs Palestine conflict ; क्या कारण है कि इजराइल और फिलिस्तीन हमेशा विवाद में रहते हैं आइये जानते हैं शुरू से अंत तक कि पूरी कहानी ।

israel palestine conflict,israel palestine conflict in hindi,israel aur falasteen ki jung,israel aur falasteen ki jung ka kya hua,israel aur filistin,israel aur falasteen ki jung,israel aur palestine ki ladai

Gaza Strip Israel
Israel air strikes bombard Gaza Strip


क्या कारण है कि इजराइल और फिलिस्तीन हमेशा विवाद में रहते हैं आइये जानते हैं शुरू से अंत तक कि पूरी कहानी ।


◆ इजराइल की उत्त्पत्ति कैसे हुई?

वर्तमान में जहाँ पर इज़राइल और फिलिस्तीन दो देश है ये कभी सिर्फ फिलिस्तीन हुआ करता था हालांकि फिलिस्तीन में भी कुछ यहूदी रहते थे लेकिन ये मुश्लिम की तुलना में बहुत कम संख्या में थे और तब इन्हें अलग से कोई देश नही दिया गया था । फिलिस्तीन के विभाजन का कारण पूरी तरह से इंग्लैंड था और यहाँ पर होने वाले सभी विवादों का कारण भी इसे ही ठहराया जाता है ।

जब दूसरा विश्व युद्ध समाप्त हुआ उसके बाद 1948 को UNO (United Nations Organization) ने फिलिस्तीन को दो देशों में विभाजित कर दिया जिसमें 48% भाग फिलिस्तीन को मिला और 44% भाग इज़राइल के हिस्से में आया जबकि वहाँ पहले इज़राइल नाम का कोई देश था ही नही , अब बची इसकी राजधानी यरुशलम जोकि 8% थी इसको UNO ने  अपने अधिकार क्षेत्र में रख लिया।

इस विभाजन के बाद इज़राइल और अरब के मुसलमानों के बीच भयंकर मारकाट शुरू हो गया जिसमें फिलिस्तीन समेत 6 और मुस्लिम देश शामिल थे  लेकिन अंततः जीत इज़राइल की हुई क्योंकि अरब के मुस्लिम जीतने के लिए लड़ रहे थे तो इज़राइल के यहूदी लोग अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहे थे। अगर यहूदी जंग हार जाते तो वो दुनिया हार जाते और उनका वजूद समाप्त हो जाता

Israel air strikes bombard Gaza Strip
Israel air strikes bombard Gaza Strip




◆ UNO ने यरुशलम को अपने अधीन क्यो कर लिया

यरुशलम में मौजूद तीन धर्मों के पवित्र धार्मिक स्थल इसका मुख्य कारण है ईसाइयों की मान्यता है की ईसामसीह का जन्म बेथलहम में हुआ था और ये जगह फिलिस्तीन के  यरुशलम में है वहीं यहूदी लोग मानते हैं हमारी मातृभूमि मूलभूमि यरुशलम है औऱ यहीँ पर मुसलमानों की अल-अक्सा मस्जिद भी है जोकि  मुस्लिम का तीसरा सबसे पवित्र स्थान है।

शुरुआत से देखें तो 1948 से पहले ये देश पूरा फिलिस्तीन था फिर1948 में UNO ने इसका विभाजन कर दिया लेकिन इसका बटवारा कुछ ऐसा किया कि इसमें विवाद होता रहे आप नीचे नक्से में समझ सकते हैं।


जब जब फिलिस्तीन आक्रमण करता है तबतब वो इज़राइल से पराजित हो जाता है क्योंकि इज़राइल ने फिलिस्तीनियों पर कुछ नियम बनवाये जैसे वो हथियार नही रख सकते, गोला बारूद नहीं रख सकते और आर्मी, नेवी, एयर फोर्स कुछ भी नही रख सकते और इज़राइल ये सबकुछ रखता है इसीलिए वो लड़ाई में हमेशा जीत जाता है

लेकिन इज़राइल पर जो हमला हो रहा है वो गाजापट्टी (फिलिस्तीन का मिस्र वाला हिस्सा) से हो रहा है वहाँ पर हमाश नामक एक आतंकवादी संगठन इन सब हमलों का जिम्मेदार है क्योंकि फिलिस्तीन वालों के पास कोई गोला बारूद नही है सिर्फ पत्थर और लाठी डंडे है। और इज़राइल के ऊपर रॉकेट से हमला हो रहा है।

लेकिन इज़राइल जानता है फिलिस्तीन कमजोर देश है इसीलिए ये उन्हें उकसाता रहता है और जैसे ही ये हमला करते हैं ये उन्हें मारपीट के उसकी जमीन पर कब्जा कर लेता है अगर आप देखेंगे तो बटवारे के समय 48%भाग में फिलिस्तीन था अब धीरे धीरे 12% ही बचा है।

Israel on map
Israeli's map


◆ वर्तमान में विवाद का कारण क्या है?

अभी जो इज़राइल और फिलिस्तीन के मध्य विवाद हो रहा है उसका कारण है यरुशलम में एक जगह Sheikh Jarrahयहां वर्तमान में फलीस्तीनी रह रहे है लेकिन इज़राइल सुप्रीम कोर्ट ने कहा यहाँ पर जो फिलिस्तीनी रह रहे है उनको खाली कर दिया जाय क्योंकि ये जगह इज़राइल के यहूदियों की है ।

अब इसके इतिहास में जाएं तो आज से लगभग 150 साल पहले इंग्लैंड ने जब यहूदियों से कहा हम आपको यहाँ बसायेंगे तो यहूदियों ने अरब के मुसलमानों से बहुत ही महँगे दामों पर उस जमीन को खरीद लिया था और इसके पेपर भी उनके पास मौजूद हैं इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा ये जमीन इज़राइल वालों ने खरीदी है और वहां पर बने 500 मकानों पर JCB  चलवा दी गयी और Sheikh Jarrah से थोड़ी दूरी पर है अलास्का मस्जिद वहां शुक्रवार को भारी संख्या में फिलिस्तीनी नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे ।

Al-Aqsa Masjid Jerusalem
Al-Aqsa Masjid Jerusalem


और इजराइल की खुफिया एजेंसी इस बात को जानती थी कि Sheikh Jarrah को खाली करवाया जा रहा है इसीलिए वहां पर विवाद की पूरी संभावना है इसीलिए उसने अल-अस्का मस्जिद में अपनी आर्मी को लगा दिया।


इन्हीं सुरक्षाकर्मी और नमाजियों के बीच थोड़ा बहुत झगड़ा शुरू हुआ और देखते ही देखते उधर से पत्थर चलने लगे और आर्मी ने भी बचाव के लिये डंडा लाठी का इस्तेमाल किया  धीरे धीरे इस पूरे मामला ने भीषण रूप धारण कर लिया और वहाँ की आर्मी ऐसे ही मस्जिद में प्रवेश कर गयी ।जिससे इसका विरोध विश्व स्तर पर होने लगा अब ये धार्मिक मामला हो गया था इसीलिए इज़राइल के मुसलमानों भी इसका खुलके विरोध करने लगे और इस समय इज़राइल आन्तरिक दबाव और अंतरराष्ट्रीय दबाव दोनों से जूझ रहा है।


Benjamin Netanyahu
 Prime Minister Benjamin Netanyahu 


◆ हमला गाजापट्टी से क्यों हो रहा है?

गाजापट्टी में हमाश नामक आतंकवादी संगठन रहता है और इसको ईरान द्वारा मिस्र के रास्ते कुछ छोटे रॉकेट और हथियार मिल जाते हैं और अबतक इन लोगों ने एक सप्ताह में 1.5 हजार रॉकेट इजराइल पर मार दिया है।हालांकि इज़राइल की एक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है (Iron Dome rocket defence system) ये मिसाइल को मारकर गिरा देती है ।और हमाश ने अबतक जितने रॉकेट मारे है उसके 90% रॉकेट को इसने मारकर गिरा दिया है इसके कुछ रॉकेट इज़राइल पर गिरे है जिससे इज़राइल के 7 लोगों की मौत हो गई। और जब इज़राइल ने जवाबी रॉकेट छोड़ा तो उधर के 67 लोग मारे गए

और इज़राइल के Prime Minister Benjamin Netanyahu ने कहा है - ये हमले तब तक नहीं रुकेंगे जबतक हमाश को पूरी तरह से बर्बाद न होगा।


◆ बात करें दोनों में सही कौन है और गलत कौन ?

अब देखा जाय तो पूरी जमीन फिलिस्तीन की है लेकिन उन्हें समझना चाहिए इज़राइल को वहां रहना जरूरी है अगर इज़राइल वहाँ से उजड़ गया तो उसका दुनिया में कहीं भी ठिकाना नही है

इज़राइल की लड़ाई अस्तित्व की है और फिलिस्तीन की लड़ाई अपनी की है

सबसे अच्छा होगा दोनों देश आपस में सुलह कर ले ये फिलिस्तीन के लिये सबसे अच्छा होगा

क्योंकि अब इज़राइल पूरी तरह से आत्म निर्भर Self dipended है अगर  मानलीजिए कुछ देश उसका बाइकाट भी कर देंगे तो उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा

 आप देख सकते हैं हर मामले में वो नंबर वन है और इतनी जल्दी वह कोरोना मुक्त भी हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ