यह कोविड अवेयरनेस सीरीज़ का पहला Post है । इसमें उन वैज्ञानिक संभावनाओं की चर्चा की गई है जिनसे हम कोविड संकट की समाप्ति का अनुमान लगा सकते हैं । इसमें Endemic Herd Immunity , Sero Survey , Strains & Variants तथा Vaccination
जैसी धारणाओं के माध्यम से अनुमानों को स्पष्ट किया गया है । इस सीरीज़ का उद्देश्य यह है कि कोविड के संबंध में जो अफवाहें या भ्रांतियाँ हैं , उन्हें दूर किया जाए ताकि Pandemic को Infodemic बनने से रोका जा सके । यह आसान भाषा में वैज्ञानिक धारणाएँ स्पष्ट करते हुए समाज को निराशा और दुविधाओं से बचाने की पहल है ।
Corona ,HerdImmunity ,Vaccination
Covid19-update-2021 |
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है covid-19 जितनी बड़ी पेंडेमिक (Pendemic) है
उससे ज्यादा बड़ी Infodemic है
(इंफोडेमिक का अर्थ है गलत सूचनाएं फैलने की महामारी)
अपने कई ऐसी न्यूज टी वी पर या न्यूज पेपर में पढ़ी या देखी होगी जब किसी व्यक्ति ने Covid19 पॉजिटिव होने की खबर सुनते ही Sucide कर लिया हो।
और कुछ लोगों को तो हार्ट अटैक तक आ जाता है
क्योंकि वो इस बात को हजम ही नही कर पाते कि उन्हें बीमारी हुई है और उनके मन मे बैठे इसी डर के कारण उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है
इसीलिए हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों तक गलत खबर को न पहुंचने दे
और किसी भी फोटो वीडियो को तब तक न शेयर करें जब तक उसकी प्रामाणिक जानकारी न मिल जाय
Corona-in-city-view-covid19 |
लापरवाही से फैल रहा है कोरोना
आज भी कुछ लोग कोरोना को कुछ नही मानते और उनका कहना होता है की कोरोना वरोना कुछ नहीं होता और वो लोग बिना मास्क के इधर उधर आते जाते हैं
इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो ये वहम भी हैै की उनके अंदर इममुनिटी पावर बहुत ज्यादा है उन्हें कुछ नही होगा चाहे पूरी दुनिया क्यों न बीमार हो जाये।
Covid 19 के खत्म होने का क्या अर्थ है ?
अगर हम चाहते हैं कि covid 19 पूरी तरह से खत्म हो जाय तो ये बिल्कुल भी मुमकिन नही है क्योंकि पहली बात तो हमारे पास वैक्सीन ज्यादा है नही
और दूसरी बात गरीब देशों को कोई वैक्सीन देना नही चाहता क्योंकि सभी का बजट सीमित है ।
इसीलिए कोरोना फिलहाल अगले कई दशकों तक खत्म नही होने वाला है
हार्ड इममुनिटी क्या है? (What is herd Immunity)
हर्ड इममुनिटी का कॉन्सेप्ट पहली बार 1930 (जब Measles Virus पूरी दुनिया में फैला था) में मेडिकल साइंस की समझ में आया था।
जो बाहर से रोग आता है उसे एंटीजेन कहते हैं
इस रोग या फिर Antizen से टकराने के लिए हमारा Immun System जो चीज बनाता है उसे कहते हैं एंटीबाडी
जब रोग बाहर से आता और हमारे शरीर मे प्रवेश करता है तो हमारा शरीर उससे लड़ने के लिए Antibody बनाता है अगर टाइम से हमारा शरीर एंटीबॉडी बना दिया तो हम बच जाते हैं नही तो हमारा शरीर पंच तत्वों में विलीन हो जाता है
हर्ड इममुनिटी कैसे आ सकती है?
( How can Heard Immunity be Developed)
अगर हर्ड इममुनिटी लाना है तो हमे वैक्सीन लगवाना ही पड़ेगा या फिर हमें एक बार कोरोना पॉजिटिव होना पड़ेगा
और कोई तीसरा रास्ता नहीं है क्योंकि जब तक हमारा शरीर Covid 19 को पहचाने गा नही , तब तक हमारा शरीर Antibody नही बनाएगा
और जब तक हमारे शरीर में कोरोना जाएगा नही तबतक वो पहचानेगा नही
इसीलिए अपने देखा होगा जिनको एक बार कोरोना हो गया उन्हे दुबारा नही होता
Covid19-dailyupdates-corona-protocal-wear-mask |
कब खत्म होगा कोरोना ?
कोरोना अभी कई दशकों तक चलेगा लेकिन हम इसे कंट्रोल कर सकते हैं जैसे हमने टी वी को कॉंट्रोल किया हुआ है बिल्कुल उसी तरह से ये भी कंट्रोल हो जाएगा
कुछ बुद्धजीवी लोगों ने गाड़ित की मदद से अनुमान लगाकर बताया है कि कोरोना मार्च 2022 तक पूरी तरह से कंट्रोल हो जाएगा
और फिर सब लोग बिना मास्क के इधर उधर घूम सकते हैं
और ये जो अभी Second Wave है ये आधे अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगा
उससे पहले आप सब लोग मास्क लगाएं रखे बिना कारण घर से बाहर न निकले
धन्यवाद!
● दोस्तों अपनी प्रतिक्रिया देना न भूलें 👇
1 टिप्पणियाँ
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं