HISTORY MYSTERY G

6/recent/ticker-posts

Seven wonders of the world ;सात पुराने अजूबों को हेरोडोटस (इतिहास के पिता) और कल्लिमचुस ने 2200 साल पहले चुना था।हालांकि की इनके द्वारा चुने अजूबो में से ज्यादातर नष्ट हो गए और इसीलिए 1999 में नये अजूबे चुनने का विचार किया गया

विश्व के सात नए अजूबे ; Seven wonders of the world,  wonders of the world,seven wonders of the modern world, wonders

seven wonders of the modern world
seven-wonders-of-the-modern-world

दोस्तों विश्व के  सात पुराने अजूबों को हेरोडोटस (इतिहास के पिता) और कल्लिमचुस ने 2200 साल पहले चुना था।हालांकि की इनके द्वारा चुने अजूबो में से ज्यादातर नष्ट हो गए और इसीलिए 1999 में नये अजूबे चुनने का विचार किया गया इसकी पहल यूरोपियन देश स्विट्जरलैंड में शुरू हुई ।इसके लिये एक फाउंडेशन बनाया गया था इस फाउंडेशन ने एक वेबसाइट को बनाया जिसमें विश्व के 200 विश्व धरोहर की एक सूची बनायी गयी फिर इंटरनेट की मदद से एक पोल शुरू किया गया। इस पोल में विश्व के 100 मिलियन लोगों ने इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से वोट किया था। इसकी वोटिंग कई वर्षों तक चली और फिर आखिकार 7 जुलाई 2007 को इसके परिणाम की घोषणा की गयी।
इसके बाद हमारे सामने विश्व के 7 नए अजूबे थे जिन्हें विश्व के लोगों ने अपने वोट के जरिये चुना है।


■ अजूबों कि सूची ;


Wonders
Tajmahal:New-wonder-of-the-world

1. ताजमहल ( Tajmahal Agra , India)

इसे दुनिया में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं इसीलिए इसे नंबर एक पर रखा गया है इसका निर्माण 1648 में मुगल बादशाह शाजहाँ ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था।

इसे प्रसिद्ध वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहोरी ने बना कर तैयार किया था ये सफेद संगमरमर के पत्थरों से बनाई गई है जिसमें दुनिया भर के पत्थर शामिल हैं सुंदर गुम्बद दार बनी इस इमारत के चारों ओर बड़ा सा सुंदर उद्यान भी है। इसे प्रेम का प्रतीक माना जाता है इसे देखने के लिए दुनिया भर से हर साल करीब 30 लाख पर्यटक आतें हैं।


Great-wall-of-china
Great-wall-of-china-seven-new-wonders


2.चीन की दीवार  ( Great wall of China)

ये दीवार उत्तरी हमलावरों से रक्षा के लिये पांचवीं शताब्दी से लेकर 16 वीं शताब्दी तक बनाई गई थी इसे चीन के विभिन्न शासकों ने अलग-अलग बनवाया था इसमें मिट्टी ,पत्थर और ईट का इस्तेमाल किया गया था और फिर धीरे धीरे करके इसे जोड़ दिया गया । गूगल की विकिपीडिया के अनुसार ये दीवार इतनी विशाल है कि इसे अंतरिक्ष से भी देख सकते हैं । ये चीन में पूर्वी शानहाइगुआन से पश्चिम के लोप नुर तक फैली है इसकी लम्बाई 6400 किलोमीटर है और ऊँचाई करीब 35 फुट इसकी चौड़ाई की बात करें तो इस पर 10 से 12 लोग एक साथ आसानी से चल सकते हैं

यह अनुमान लगाया जाता है, की इस महान दीवार के निर्माण में लगभग 20 से 30 लाख लोगों ने अपना जीवन लगा दिया था। इसे देखने के लिए हर साल दुनियाभर से पर्यटक जाते हैं।


Machu Pichu
Machu-Pichu:7-new-wondres-of-the-world


3. माचू पिच्चू (Machu Pichchu Peru , South Africa)

यह एक ऐतिहासिक स्थल है जोकि दक्षिण अफ्रीका के पेरू में है यह कुज्को से 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर पश्चिम में स्थित है। इसे  "इंकाओं का खोया शहर" भी बोला जाता है क्योंकि यहाँ कोलम्बस पूर्व युग इंका सभ्यता रहा करती थी । यह समुद्र तल 2,430 मीटर की ऊँचाई पर उरुबाम्बा घाटी के ऊपर एक पहाड़ी पर स्थित है । शोधकर्ताओं के अनुसार 1430 ई. के आसपास इंकाओ द्वारा इसका निर्माण किया गया था । लेकिन करीब सौ साल बाद स्पेनियों ने पेरू पर हमला करके इसे अपने आधीन कर लिया था लेकिन उन लोगों ने इसमें लुटपाट नहीं कि इसे ऐसे ही छोड़ दिया था पर धीरे धीरे यहाँ की सभ्यता नष्ट हो गई । हालांकि वहाँ के स्थानीय लोग इसे पहले से ही जानते थे लेकिन इसे दुनिया के सामने लाने का श्रेय अमेरिकी इतिहासकार हीरम बिंघम को जाता है इन्होंने ने ही 1911 में पहली बार माचू पिच्चू का परिचय पूरी दुनिया से करवाया था और 1983 में इसे यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया।


Colosseum
Colosseum; Seven-new-wonder-of-the-world


4. कोलोजियम (The Roman Colosseum ,Itly)

यह इटली देश में रोम नगर के बीच स्थित रोमन साम्राज्य का एक विशाल स्टेडियम है इसका निर्माण तत्कालीन शासक वेस्पियन ने 70 वीं - 72 वीं ईस्वी के मध्य प्रारंभ किया और 80 वीं ईस्वी में इसको सम्राट टाइटस ने पूरा किया था यहाँ पर प्राचीन काल में जानवरों की लड़ाई ,खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते थे । बहुत सी प्रकृतिक आपदाओं के कारण ये थोड़ा बहुत नष्ट हो गया है लेकिन अभी भी इसकी विशालता बनी हुई है। इसकी विशालता के कारण इसे विश्व के सात अजूबों में शामिल किया गया है।


Chicken-Itza
Chicken-Itza;Seven-wonders-of-the-world


5. चिचेन इट्ज़ा (Chichen Itza , Mexico)

यह मैक्सिको का विश्व प्रसिद्ध प्राचीन मायान मंदिर है इसका निर्माण कोलम्बस- पूर्व युग में लगभग 600 ईशा पूर्व माया सभ्यता ने किया था।

इसे दुनिया का सबसे बड़ा पिरामिड भी बोला जाता है और यह 5 किलोमीटर में फैला है इसकी ऊँचाई 79 फिट है इसके ऊपर जाने के लिए चारों से सीढ़ीया है इन सीढ़ीयो की संख्या 365 है और ये एक साल के 365 दिन का प्रतीक मानी जाती हैं ।

चिचेन इट्ज़ा जादू की नगरी हैं इसमें भारी संख्या में माया सभ्यता के लोग रहते हैं।


Petra
Petra; seven-new-wonders-of-the-world


6. पेट्रा (Petra , Jordan)

पेट्रा जॉर्डन के म'आन प्रान्त में स्थित एक ऐतिहासिक नगरी है । यह बड़ी-बड़ी प्रसिद्ध पत्थर की इमारतों के लिए जानी जाती है इसे 6 वीं शताब्दी में नबातियों ने अपनी राजधानी के रूप में स्थापित किया था।

वर्तमान समय मे यह एक आर्कषक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है

इसका निर्माण 1200 ईसा पूर्व में शुरू हुआ था।

इस नगरी को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल किया है।


Christ the Redeemer jesus
Christ-the-Redeemer-Seven-wonders-of-the-world


7. क्राइस्ट रिडीमर (Christ The Redeemer , Brazil)

मजबूत कंक्रीट और सोपस्टोन से बनी यह ईसा मसीह की प्रतिमा है यह ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में स्थापित है ये दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियों में गिनी जाती है इसकी ऊँचाई आधार सहित 130 फिट है और चौड़ाई 98 फिट है।

इसके वजन की बात करें तो वो 635 टन है ये तिजुका फोरेस्ट नेशनल पार्क के कोर्कोवाडो पर्वत की चोटी पर स्थित है।

New wonders of the world


जानिए इज़राइल के यहूदियों का सबसे काला इतिहास

इजराइल में जंग क्यों हो रही है


दोस्तों इन 7 अजूबों को देखने का सपना हर कोई देखता है 

लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण सबका सपना सकारा नहीं हो पाता

लेकिन हम सभी अपने अपने देश के अजूबे को तो देख ही सकते हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ