HISTORY MYSTERY G

6/recent/ticker-posts

Mystery; एक ऐसी दुनिया जो समुद्र के अन्दर बस्ती है जहाँ कई शहर पानी के अंदर सन्नाटे में अपना दर्द भरा इतिहास बता रहें है | आइये जानते हैं पाँच ऐसे शहरों के बारे में जो पूरी तरह से समुद्र में डूब गए। और ये क्यों डूबे उसके पीछे के कारण को भी जानते हैं ।

mysterious places,top 5 mysterious places,unsolved mystery in hindi,underwater cities in the world in hindi,mystery facts in hindi,cleopatra facts in hindi


एक ऐसी दुनिया जो समुद्र के अन्दर बस्ती है जहाँ कई शहर पानी के अंदर सन्नाटे में अपना दर्द भरा इतिहास बता रहें है

 ◆ आइये जानते हैं पाँच ऐसे शहरों के बारे में जो पूरी तरह से समुद्र में डूब गए। और ये क्यों डूबे उसके पीछे के कारण को भी जानते हैं ।

Cleopatra
Cleopatra-underwater-city-queen-cleopatra

 1. Cleopatra Alexandria City 

ये वो शहर है, जिसका नाम वहाँ की अय्याश रानी Cleopatra के नाम पर रखा गया था और इसी अय्याश रानी के नशे और अय्याशी के कारण ये शहर पूरी तरह से तहस नहस हो गया। इस महारानी के अय्याशी के चर्चे किसी से छिपे नहीं थे इसने तमाम सारे बड़े - बड़े योद्धाओं को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर बहुत मौत दि थी ऐसा कहा जाता है की वो अपने हुस्न की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए कई सारे अलग अलग जानवरों के दूध से स्नान करती थी वह अपनी एक नजर से किसी को भी अपने वश में कर सकती थी लेकिन 1600 साल पहले कुछ ऐसा हुआ जिससे ये पूरा शहर समुद्र में डूब गया और 1998 में जब इसे कुछ वैज्ञानिक ने समुन्दर से खोज कर निकाला तो यहीं से रानी क्लेओपेट्रा की एक विशाल मूर्ति मिली थी।
 
●शहर के डूबने का कारण क्या था
इसके डूबने के पीछे एक रहस्यमयी कहानी है कहा जाता है वहां के आखिरी राजा को Cleopetra मारने की रणनीति बना रही थी लेकिन राजा को उसके बारे पता चल गया और फिर राजा ने रानी को उम्र कैद की सजा सुना दी ये रानी को पसंद नही आया उसने खुद को एक जहरीले साँप से कटवाकर मार दिया और मरते-मरते राजा को श्राप दे दिया कि तेरा सर्वनाश हो जाएगा। उसके कुछ दिनों बाद ये शहर पानी में डूब गया लेकिन वैज्ञानिको के अनुसार सुनामी और भूकंप के कारण यहाँ का जलस्तर बढ़ता गया और धीरे धीरे ये पूरी तरह से डूब गया। 

Gandhari
Gandhari-and-lord-krishna-mahabharat


 2 . द्वारिका शहर 
 ये भगवान कृष्ण की यादव नगरी थी । ये शहर आज भी आपको अरब सागर में देखने को मिल जाएगा कहा जाता है 9000 साल पहले ये नगरी यादवो का एक शहर हुआ करता था लेकिन भगवान कृष्ण की सिर्फ एक चालाकी के कारण ये शहर बर्बाद हो गया कुछ किताबो में लिखा हुआ है जब दुर्योधन अपनी माँ के पास बिना कपड़ों के जा रहा था ताकि उसकी माँ उसके पूरे शरीर को वज्र का बना सके तो भगवान कृष्ण ने चालाकी से दुर्योधन के एक अंग को ढकवा दिया  जिस कारण उसका पूरा शरीर वज्र नही बन सका और महाबली भीम ने उसी जगह पर प्रहार करके उसका अंत कर दिया ।
Gandhari
Nude-duryodhan-in-front-of-gandhari


इसी तरह जब कौरवों के 100 के 100 पुत्र मार गए तो हस्तिनापुर की महारानी गांधारी ने भगवान कृष्ण को श्राप दिया कि जिस तरह तुमने मेरे कौरव वंश का सर्वनाश छल से किया उसी तरह तुम्हारे यादव वंश का भी सर्वनाश हो जाएगा इसीलिए भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भेजकर वहाँ के सभी लोगों को निकलवा लिया था बाद में ये पूरा शहर समुद्र में समा गया
Poseidon
Statu-of- Poseidon-and-plato




 3. अटलांटिस (Atlantis
 ये विशाल शहर 11 हजार 5 सौ साल पुराना है इस शहर का जिक्र महान दार्शनिक प्लेटो ने 2300 साल पहले अपनी किताब में किया था ये शहर एक समय में धरती का सबसे सुखी और अमीर शहर हुआ करता था यहाँ पर सब लोग सुख और शान्ति से रहते थे और ये शहर काफी आधुनिक भी था यहाँ की इमारतों पर बेस कीमती रत्न जड़े हुए थे जो इमारतों को और भी सुन्दर और आकर्षक बनाते थे यही समझ लो इसकी ये सुंदरता इसके लिए श्राप बन गई इसे लूटने के लिए दूर-दूर के लूटेरे आने लगे और इसमें भयंकर लूटपाट करके इसे खोखला करने लगे। ये देखकर वहां के राजा पोसिडेन (Poseidon) ने अपने ही शहर को समुद्र में डूबने का श्राप दे दिया कुछ लोग इसे प्लेटो की काल्पनिक कहानी मानते हैं लेकिन सच्चाई क्या है ये कोई नही जानता। 


 4. ग्रीस में दूसरी दुनिया का राज 
ग्रीस के समुद्र में कुछ ऐसी चीजें पाई गई हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया जो चीजे वहां से मिली हैं उनका हमारी दुनिया से कोई वास्ता ही नहीं है इनकी पूरी जानकारी आज भी राज बनी हुई है 1967 में जब इस शहर पर रिसर्च किया गया तो पता चला ये शहर आज से लगभग एक हजार साल रहा करता था और इसमें खोजकर्ताओं को 15 बड़ी इमारते मिली है और ये इमारते काफी आधुनिक थी ये शहर भी उस समय काफी आधुनिक था।

Port Royal
Port-royal-jamaica-underwater-view


 5. Sunken Pirate City at Port Royal
यह जमाइका में एक आइलैंड था कहा जाता है एक जमाने मे ये शहर अय्याशी का अड्डा था और यहाँ दूर-दूर के लुटेरे शराब पीने और अय्याशी करने आते थे इसीलिए ये लुटेरों की जन्नत के नाम से भी मशहूर था लेकिन लुटेरों ने अय्याशी के साथ साथ इस शहर को इतना लुटा इतना लुटा की ये पूरी तरह से कंगाल हो गया उसके बाद इन लुटेरों का आतंक इतना बड़ा की वो चर्च जैसी पवित्र स्थानों पर भी शराब पीने लगे और एक सुबह तो कुछ ऐसा हुआ कि वहाँ के चर्च का फादर लुटेरों के साथ शराब पीता नजर आया और तब अचानक पूरा शहर नीचे धँसने लगा और देखते ही देखते हजारों की जनसंख्या समेत पूरा शहर समुद्र के 40 फीट नीचे धँस गया।


 


Post पसंद आई हो तो नीचे👇 अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ